क्षेत्र के लोगों को सामूहिक कार्य में होगा सहूलियत: मनीष जायसवाल

हजारीबाग: सांसद मनीष जायसवाल ने रविवार को हजारीबाग विष्णुपुरी में विधायक निधि की राशि 13 लाख10,200 रुपए से नवनिर्मित सामुदायिक भवन का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि नारियल फोड़कर और शिलापट्ट का अनावरण कर किया। उल्लेखनीय है की विष्णुपुरी क्षेत्र वासियों के विशेष आग्रह पर उन्होंने विधायक रहते हुए अपने विधायक निधि की राशि इस सामुदायिक भवन निर्माण के लिए दी थी। जिससे यहां एक विशाल सामुदायिक भवन का निर्माण कराया गया है।

मौके पर सांसद मनीष जायसवाल ने बताया की इस सामुदायिक भवन के निर्माण से आसपास के क्षेत्र के लोगों को सामाजिक कार्य प्रयोजन में सहूलियत हो सके। इस दौरान सांसद मनीष जायसवाल ने नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 24 स्थित विष्णुपूरी के स्थानीय लोगों से उनकी  समस्याएं भी जानी और उसके निराकरण का भरोसा भी जताया। 

मौके पर संजय सिंह, दीपक वर्मा, राकेश कुमार, सल्लू वर्मा, विकास वर्मा, अश्विनी देव, सुबोध गुप्ता, भोला सिंह, लक्ष्मण सोनी, संदीप वर्मा, राजन कुमार, अमरजीत कुमार, मुकेश सोनी, योगेंद्र सिंह, सुबोध ओझा, जयनारायण मेहता, अनिरुद्ध मिश्रा, बबन तिवारी, पंकज सिन्हा, मनोज वर्मा, रंजन चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें ।

By Admin

error: Content is protected !!