जनता और सांसद के बीच सेतु बनेगा कार्यालय : मनीष जायसवाल
रामगढ़: सांसद मनीष जायसवाल की पहल पर गुरुवार को नईसराय स्थित माइंस रेस्क्यू सेंटर परिसर में सांसद सेवा कार्यालय का शुभारंभ किया गया। पूजा-अर्चना के उपरांत सांसद मनीष जायसवाल ने विधिवत रूप से सांसद सेवा कार्यालय को आम जनता के लिए खोल दिया गया।
अवसर पर सांसद ने कहा कि कार्यालय शुरू होने में थोड़ा विलंब हुआ, लेकिन अब यह पूरी तरह कार्यरत हो गया है। इस कार्यालय के शुरू होने से रामगढ़ शहर और आसपास के क्षेत्रों के लोगों को अब सांसद से मिलने और अपनी समस्याएं बताने के लिए हजारीबाग जाने की आवश्यकता नहीं होगी। उन्होंने कहा कि वह स्वयं समय-समय पर इस कार्यालय में बैठेंगे और लोगों की समस्याओं को सीधे सुनेंगे। उन्होंने कहा कि कार्यालय में 24 घंटे सातों दिन जनता की सेवा और क्षेत्र के विकास कार्यों का लेखा-जोखा चलता रहेगा।
कार्यालय शुभारंभ के अवसर पर गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि निश्चित रूप से रामगढ़ क्षेत्र की जनता और सांसद के बीच यह कार्यालय एक सेतु बनकर दोनों के समन्वय का माध्यम बनेगा। रामगढ़ में सांसद का आवासीय कार्यालय होने से उन्हें भी सहूलियत होगी ।
मौके पर बड़कागांव विधानसभा के विधायक रोशन लाल चौधरी, लोकसभा के सांसद प्रतिनिधि सत्येंद्र नारायण सिंह, राजीव जायसवाल, रंजीत पांडेय, चंद्रशेखर चौधरी, विनोद राम, अनिल मिश्रा, शंकर करमाली, प्रीतम झा, मंसूर बेदिया, विक्की कुमार महतो, सुरेंद्र करमाली, धनंजय कुमार पुटूस, अजय कुमार साहू, द्वारिका सिंह उर्फ खोखा सिंह, जीवन मेहता, भाजपा नेता अनिल मिश्रा, बंटी तिवारी, जयप्रकाश, अनूप ठाकुर, शिव कुमार, भाजपा
प्रदेश का समिति सदस्य रणंजय कुमार (कुंटू बाबू), डॉ. संजय सिंह, प्रोफेसर संजय सिंह, जिला महामंत्री राजू चतुर्वेदी, विजय जायसवाल, जिला उपाध्यक्ष रंजन फौजी, दिनेश प्रसाद, बलराम महतो, महेंद्र प्रजापति, राजू कुशवाहा, जिला मंत्री सह सांसद प्रतिनिधि अनमोल सिंह, दिलीप सिंह, जिला आईटी संयोजक प्रवीण कुमार सोनू, आईटी सह संयोजक धीरज साहू, सोशल मीडिया प्रभारी संतोष शर्मा, मीडिया सह प्रभारी संतोष शर्मा, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष शीतल सिंह, वारिस खान, मंडल अध्यक्ष सूर्यवंश श्रीवास्तव, मनोज गिरी, संजय शाह, तोकेश सिंह, राजेश कुमार महतो, बबलू साहू, वरिष्ठ नेता खिरोधर साहू, रॉबिन गुप्ता, ब्रजेश पाठक, अंकित कुमार सिंह, राहुल पासवान, सत्यजीत सिंह, संतराज पासवान, लोकसभा क्षेत्र के सांसद मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें ।
