पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा की, कहा- आतंकियों के खिलाफ हो सख्त कार्रवाई
रांची: वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ मुस्लिम समुदाय के लोगों ने चुट्टू में रिंग रोड के निकट जमकर विरोध प्रदर्शन किया। जिसमें ओयना, चंदवे, चुट्टू, नेओरी, केदल, मेसरा, सोसो, उलातू सहित आसपास के कई गांव लोग शामिल रहे। इस दौरान जमकर नारेबाजी की गई। कहा गया कि वक्फ संशोधन बिल सरासर धोखा है और वक्फ पर कब्जा कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वहीं प्रदर्शन के क्रम में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए भारत सरकार से आतंकियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की अपील की।
इस दौरान ओयना सदर हसन अंसारी ने कहा कि वक्फ बोर्ड में छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। केंद्र सरकार वक्फ संशोधन बिल को वापस ले। वहीं उन्होंने कहा कि पहलगाम में आतंकियों ने हमारे निहत्थे देशवासियों की हत्या की है। हम सभी इसकी कड़ी निंदा करते हैं और केंद्र सरकार से मांग करते हैं आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।
मौके पर बिलाल अंसारी, आलम अंसारी, साबिर अंसारी असलम अंसारी, वसीम अंसारी, इस्माइल अंसारी, जमालुद्दीन अंसारी, शाहबाज, तारिक हुसैन, शाहिद सैफ, आरिफ, जावेद, परवेज, आसिफ, सैफुल, मुदस्सिर, जावेद अख्तर, जुनैद, मतीउर्रहमान, सैफुल्ला, साहिल, आशिक, कारी साजिद अंसारी, इकबाल, दानिश, इनायत मलिक, उमर फारूख सहित अन्य शामिल थे।