चतरा: नेहरू युवा केंद्र चतरा के द्वारा डमडोईया पंचायत भवन में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र चतरा के उपनिदेशक ललिता कुमारी एवं पंचायत मुखिया सरूदिन निशा के सहयोग से स्काउट बैंड बाजे के साथ मिट्टी कलश का उठाव कर पंचायत भवन में लाया गया और अमृत वाटिका का शिलान्यास कर डमडोईया पंचायत के मुखिया सरूदिन निशा ने पौधारोपण किया।

इस दौरान नेहरू युवा केन्द्र चतरा की उपनिदेशक ललिता कुमारी ने शहीद वीरों का वंदन करते हुए मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया और भारत को एक विकसित देश बनाने, गुलामी की मानसिकता को खत्म करने, हमारी समृद्ध विरासत पर गर्व करने, एकता और एकजुट बनाए रखने, नागरिक के रूप में अपने कर्तव्यों को पूरा करने और राष्ट्र की रक्षा करने वाले का सम्मान करने पर ध्यान केंद्रित करते हुए पंच प्राण की प्रतिज्ञा का शपथ दिलायी गई।

कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान के साथ हुआ। मौके पर मुख्य रूप से बीस सूत्री कार्यक्रम के उपाध्यक्ष उपेंद्र दांगी, रोजगार सेवक अनिल मिश्रा, पंचायत सचिव इंद्र ऐन राजभर, नेहरू युवा केन्द्र के हीरा चौधरी, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक रमेश कुमार, जयनाथ कुमार यादव सहित कई लोग मौजूद थे।

By Admin

error: Content is protected !!