चतरा: नेहरू युवा केंद्र चतरा के द्वारा डाढ़ा एवं वारियातु पंचायत भवन में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र चतरा के उपनिदेशक ललिता कुमारी एवं पंचायत मुखिया अमिता कच्छप के सहयोग से मिट्टी कलश का उठाव कर पंचायत भवन में लाया गया और अमृत वाटिका का शिलान्यास कर पौधारोपण किया गया।
वहीं नेहरू युवा केन्द्र चतरा की उपनिदेशक ललिता कुमारी ने शहीद वीरों का वंदन करते हुए मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया और भारत को एक विकसित देश बनाने, गुलामी की मानसिकता को खत्म करने, हमारी समृद्ध विरासत पर गर्व करने, एकता और एकजुट बनाए रखने, नागरिक के रूप में अपने कर्तव्यों को पूरा करने और राष्ट्र की रक्षा करने वाले का सम्मान करने पर ध्यान केंद्रित करते हुए पंच प्राण की प्रतिज्ञा का शपथ दिलायी गई। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान के साथ हुआ।
मौके पर मुख्य रूप से पंचायत समिति सदस्य मोनिका गोरिया, पंचायत सचिव वीरेंद्र मोची, सोहन कुमार दास, काजल देवी, बसंती देवी, नेहरू युवा केन्द्र चतरा के हीरा चौधरी सहित कई लोग मौजूद थे।
