अभिषेक भुरकुंडा और दिगंबर कुज्जू ओपी प्रभारी बने
रामगढ़: पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडेय ने जिला अंतर्गत सात थाना और ओपी में नये प्रभारियों को नियुक्त किया है। इसके संबंध में पुलिस मुख्यालय रामगढ़ से अधिसूचना जारी की गई है। जिसमें सभी नवपदस्थापित प्रभारियों को यथाशीघ्र योगदान देने का निर्देश दिया गया है।
अभिषेक कुमार को भुरकुंडा ओपी प्रभारी नियुक्त किया गया है। मो. अख्तर अली बरकाकाना ओपी प्रभारी बनाए गए है। वहीं संजय कुमार रजक को भदानीनगर का प्रभार मिला है। दिगंबर पांडेय कुजू और सदानंद कुमार वेस्ट बोकारो ओपी का प्रभारी बनाया है। जबकि शिवलाल कुमार गुप्ता को पतरातू थाना प्रभारी बनाया गया और कैलाश कुमार बासल थाना प्रभारी बनाए गए हैं।