पतरातू के जयनगर में आयोजित रेल अंडरपास उद्घाटन समारोह में सांसद जयंत सिन्हा हुए शामिल

रामगढ़: प्रधानमंत्री मोदी द्वारा सोमवार को 554 रेलवे स्टेशनों और 1500 अंडरपास/रेल ओवरब्रिज का ऑनलाइन उद्घाटन किया गया। अवसर पर जयनगर में रेलवे की ओर से उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें हजारीबाग ल़ोकसभा सांसद जयंत सिन्हा बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। उनके आगमन पर एडीआरएम धनबाद अमित कुमार ने बुके और अंगवस्त्र देकर उनका अभिनंदन किया। अवसर पर ए’ला एंग्लाइज स्कूल के बच्चों द्वारा विकसित भारत-विकसित रेल थीम पर नृत्य और संगीत पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किए गये। वहीं ए’ एंग्लाइज स्कूल में पूर्व में हुई पेंटिंग और निबंध प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सांसद द्वारा पुरस्कृत किया गया।

New revolution of development coming in Indian Railways, Jayant Sinha said

इसके उपरांत सभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ऑनलाइन उद्घाटन कार्यक्रम से जुड़े और प्रधानमंत्री के संबोधन को सुना । वहीं सांसद ने जयनगर में बने रेलवे अंडरपास का विधिवत उद्घाटन शिलापट्ट का अनवरण कर किया। बताया जाता है लगभग ढाई करोड़ की लागत से अंडरपास का निर्माण हुआ है। जिससे जयनगर के लोगों पतरातू आने-जाने में सुविधा होगी।

समारोह को संबोधित करते हुए जयंत सिन्हा ने कहा कि लोगों की परेशानियों को ध्यान में रखकर पतरातू डीजल कॉलोनी, जयनगर और छापर में अंडरपास बनाया गया है। कहा कि भारतीय रेल में विकास की क्रांति आ रही है। अमृत रेलवे स्टेशन के तहत कई महत्वपूर्ण स्टेशनों का कायाकल्प किया जा रहा है। देश के दूर-दराज के ईलाकों में रेलवे की कनेक्टिविटी भी बढ़ाई जा रही है।

मौके पर एडीआरएम धनबाद अमित कुमार, डीईएम कॉर्डिनेशन प्रदीप कुमार, डीटीएम अंकित कुमार, एडीईएम परमानंद प्रसाद, रमेश कुमार राकेश कुमार, अभय प्रसाद, राकेश कुमार, अमरजीत तिर्की, किशोर कुमार, आरपीएफ के सहायक सुरक्षा आयुक्त मनोज कुमार श्रीवास्तव, आरपीएफ इंस्पेक्टर मुकेश कुमार, एएसआई सूर्य प्रकाश मिश्रा, आरपीएफ (सीआईबी) बरकाकाना राम सुमेर सहित बीजेपी के वरीष्ठ नेता राकेश प्रसाद, जिलाध्यक्ष प्रवीण मेहता, संजय लाला, नारायणचंद भौमिक, सुमन सिंह, जगतार सिंह, सतीश मोहन मिश्रा, दुर्गा चरण प्रसाद, अनूप ठाकुर, गज्जू साव, मनोज प्रजापति और क्षेत्र के ग्रामीण मौजूद रहे।

By Admin

error: Content is protected !!