रामगढ़: पूरे देश में सितंबर के महीने को राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मनाया जाता है। इसी क्रम में एक सितंबर से सात सितंबर तक चल रहे प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना सप्ताह के तहत शनिवार को जिले के विभिन्न प्रखंडों में आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषण रंगोली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान आंगनबाड़ी सेविकाओं व सहायिकाओं के द्वारा महिलाओं को रंगोली के माध्यम से खाने में शामिल किए जाने वाले विभिन्न पौष्टिक भोजनों, फलों और सब्जियों आदि की जानकारी दी गई। इस माह चल रहे वाले पोषण अभियान में गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं, छह साल से कम उम्र के बच्चों और किशोरियों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। साथ ही उन्हें संवेदीकरण अभियान, आउटरीच कार्यक्रमों और शिविरों के माध्यम से पोषण के महत्व के बारे में जागरूक किया जा रहा है। इसे लेेकर संबंधित जिला पंचायती राज अधिकारियों, सीडीपीओ स्थानीय अधिकारियों द्वारा पंचायत स्तर पर जागरूकता गतिविधियां संचालित की जा रही है।

 

 

By Admin

error: Content is protected !!