रामगढ़ : प्रसिद्ध सिद्ध पीठ रजरप्पा के भैरवी नदी में एक युवक बह गया है। मिली जानकारी के अनुसार लगातार भारी बारिश से नदी उफान पर है। शनिवार को रजरप्पा मंदिर परिसर के निकट एक युवक छिलका पुल से नदी पार करने के क्रम में ते बहाव में बह गया। बताया जाता है कि मंदिर न्याय समिति लगातार लोगों को नदी के आसपास नहीं जाने की अपील कर रही थी। बावजूद इसके युवक नदी पार करने की जिद में बह गया। युवक गोला प्रखंड का रहनेवाला संतोष मांझी बताया जाता है। नदी में बहने के बाद से युवक का अबतक पता भी नहीं चल सका है।