बड़कागांव (हजारीबाग): कर्णपुरा महाविद्यालय में भारत सरकार द्वारा चलाए गए “स्वच्छता ही सेवा है ” अभियान के तहत शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों एवं छात्र-छात्राओं ने उत्साह के साथ भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान सभी ने प्रो. ऋतुराज दास की अगुवाई में स्वच्छ जीवनशैली अपनाने और दूसरों को भी जागरूक करने की शपथ ली।

इससे पूर्व विद्यालय के प्राचार्य प्रो. कीर्तिनाथ महतो ने स्वागत भाषण प्रस्तुत कर किया। जिसमें  उन्होंने भारत सरकार द्वारा स्वच्छता हेतु चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी।हीं व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के सचिव टुकेश्वर प्रसाद ने कहा कि बेहतर स्वास्थ्य और लंबी आयु के लिए स्वच्छता को दिनचर्या का हिस्सा बनाना होगा। अपने घर के साथ -साथ आसपास भी स्वच्छता रखनी होगी। साफ-सफाई रखने से हम कई गंभीर बिमारियों की चपेट में आने से बच सकते हैं।

कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो. सुरेश महतो ने किया। अवसर पर प्रो. निरंजन प्रसाद नीरज, प्रो. फजरूद्दीन, प्रो. ज्योति जलधर, प्रो. अनु कुमारी, प्रो. नरेश कुमार दांगी, प्रो. पवन कुमार, प्रो. ललिता कुमारी, प्रो. लालदेव महतो,  डॉ. चंद्रशेखर राणा, लेखापाल सनवीर कुमार, क्लर्क नेमधारी राम, अनिता कुमारी, धनेश्वर महतो, धनुनाथ प्रसाद, स्वयंसेवक पूनम कुमारी, बबिता कुमारी, रितु कुमारी, रानी कुमारी, नाजनी खातून, पायल कुमारी, निशु कुमारी, राहुल कुमार सिंह कई छात्र –छात्राएं उपस्थित थे।

By Admin

error: Content is protected !!