रामगढ़: बाल विवाह मुक्त भारत अभियान की प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर रामगढ़ जिले में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अभियान के तहत 200 से अधिक विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को बाल विवाह रोकथाम और शिक्षा ग्रहण करने की शपथ दिलाई गई।

कार्यक्रम उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज के नेतृत्व में जिला शिक्षा पदाधिकारी कुमारी नीलम एवं जिला शिक्षा अधीक्षक संजीत कुमार  के सहयोग से आयोजित किया गया। अवसर पर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, कैथा में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी, लीगल प्रोबेशन ऑफिसर और चाइल्ड राईट एसोसिएटद्वारा छात्राओं को बाल विवाह निषेध अधिनियम, बच्चों के कानूनी अधिकार, स्वास्थ्य एवं शिक्षा के भविष्य निर्माण में योगदान के विषय में जागरूक किया गया।

इस पहल में एसोसिएशन फॉर वॉलन्टरी एक्शन नीति आयोग के आकांक्षी जिला कार्यक्रम का विकास सहयोगी की प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित राजनंदनी द्वारा विद्यालय स्तर पर जागरूकता गतिविधियों के समन्वय, अभियान से जुड़े संदेशों के प्रसार एवं बच्चों की भागीदारी सुनिश्चित करने में सहयोग किया गया। विद्यालय की छात्राओं ने बाल विवाह न करने और न होने देने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के संचालन में विद्यालय समुदाय और शिक्षकों ने सक्रिय योगदान दिया।

By Admin

error: Content is protected !!