झारखंड केबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित
रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की बैठक में गुरुवार को केबिनेट की बैठक हुई। जिसमें 25 प्रस्ताव पारित हुए। केबिनेट की बैठक में पुरानी पेंशन योजना को लागू करने के प्रस्ताव पर मुहर लग गई है। इससे राज्य सरकार के लगभग सवा लाख कर्मचारी लाभान्वित होंगे। बीते 16 जुलाई को हुई केबिनेट की बैठक में पुरानी पेंशन योजना लागू करने सहमति देते हुए कमेटी का गठन कर योजना पर रिपोर्ट देने का आदेश दिया गया था। कमेटी की रिपोर्ट पर राज्य सरकार ने यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। जिससे कर्मचारियों में खुशी का माहौल है। योजना एक सितंबर 2022 से लागू मानी जाएगी। वहीं केबिनेट की बैठक से बाहर निकलने पर कर्मचारियों ने खुशी जताते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का आभार प्रकट किया। हेमंत सोरेन जिंदाबाद के नारे भी लगाये गये।