2195 अंकों के साथ तमिलनाडु के खिलाड़ी प्रदीप फिलहाल सबसे आगे
हजारीबाग: विनोबा भावे विश्वविद्यालय के सभागार में हजारीबाग जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में पांच दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता के दूसरे दिन 320 खिलाड़ियों के बीच मैच हुए। सेकेंड एचडीसीए ऑल इंडिया फाइड रेटिंग ओपेन टूर्नामेंट- 2023 के दूसरे दिन गुरुवार को तीसरे राउंड तक के परिणाम के अनुसार तमिलनाडु के खिलाड़ी प्रदीप कुमार 2195 पॉइंट रेटिंग के साथ आगे रहें।
तीसरे राउंड तक के खेल में सर्वश्रेष्ठ पांच टेबल में प्रथम टेबल में तमिलनाडु के प्रदीप कुमार ने बिहार के मनीष यादव को हराया। दूसरे टेबल में बिहार के सिन्हा सुधीर कुमार ने झारखंड के प्रभुनाथ साह को हराया। तीसरे टेबल में पश्चिम बंगाल के प्रदीप घोष ने बंगाल के ही रुद्रशीष घोष को हराया। चौथे टेबल में बिहार के कुमार गौरव ने झारखंड के सिंह अंकित कुमार को हराया। वहीं पांचवें टेबल में पश्चिम बंगाल के खिलाड़ी के.के चटर्जी ने झारखंड के अंश कुमार को हराया।
बताया जाता है कि टूर्नामेंट में देश के 14 राज्यों से करीब 320 खिलाड़ियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। जिसमें 6 साल के बच्चे से 75 साल के वृद्ध खिलाड़ी शामिल हैं। आगे तीन दिनों तक ओर यह आयोजन चलेगा। बीते 22 नवंबर को इस टूर्नामेंट का आगाज हुआ और आगमी 26 नवंबर को समापन होगा ।
टूर्नामेंट के डॉयरेक्टर हजारीबाग करण जायसवाल दूसरे दिन भी आयोजन स्थल में डटे रहें और खिलाड़ियों एवं उनके परिजनों की सुविधाओं पर उन्होंने नजर बनाए रखी। वहीं प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए संघ के अध्यक्ष विजय कुमार सिंह, सचिव मनमीत अकेला, उपाध्यक्ष अनूप भाई वर्मा, कोषाध्यक्ष राजन साहा, संयुक्त सचिव ब्रजेश कुमार और सहयोगी के रूप में राजू मेहता, शिवांगी कुमारी, सोनम कुमारी, रवि रंजन, आशीष कुमार, मंजरी कुमारी, शत्रुघ्न कुमार पांडेय जुटे हुए हैं। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में विशाल मिंज, अनीश अंसारी, अमित टेंभूरेन, अभिषेक, विक्रम, विकास, आशीष राज और विवेक कुमार योगदान दे रहे हैं।