रामगढ़: पतरातू थाना क्षेत्र के कटिया पंचायत में एक व्यक्ति ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। घटना रविवार की शाम की बताई जाती है। मामले की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की छानबीन चल रही है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कटिया बस्ती निवासी चांदो चौधरी (45 वर्ष) पिता स्व. सीताराम चौधरी और उसकी पत्नी के बीच किसी बात पर कहासुनी हो गई। जिसके बाद चांदो चौधरी एक कमरे में चला गया। कुछ देर बाद पत्नी कमरे में गई तो उसे बेसुध पाया। पत्नी की चीख-पुकार सुन आसपास के लोग जुट गए। चांदो चौधरी को पतरातू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां उसके मौत की पुष्टि कर दी गई।
मामले की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रेतर कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हालांकि मौत के कारणों के संबंध में आधिकारिक रुप से पुष्टि नहीं हो सकी है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। बताया जाता है चांदो चौधरी एनटीपीसी में काम कर रही कनवर कंपनी में मजदूरी करता था। घर में वह और उसकी पत्नी रहते थे।