पुलिध ने टांगी, हथौड़ा, बांस, साड़ी, खून से सना जूट का बोरा किया बरामद

रांची: ओरमांझी थाना अंतर्गत डहू गांव में बीते 22 अप्रैल को हुए अशेश्वर महतो हत्याकांड का पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है। मामले में मृतक की पत्नी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। वहीं पुलिस ने अभियुक्तों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त टांगी, हथौड़ा, बांस, खून लगा जूट का बोरा सहित अन्य सामान बरामद किया है। 

पुलिस के अनुसार मृतक की पत्नी सीता देवी ने अपने प्रेमी  सनोज कुमार महतो और उसके जीजा अनगड़ा क्षेत्र निवासी प्रेमनाथ महतो के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की थी। हत्या कराने के बाद सीता देवी ने ओरमांझी थाने में मामला भी दर्ज कराया, जिससे उसपर शक न हो।

बताया जाता है कि बीते 23 अप्रैल को सपाही नदी के श्मशान में अशेश्वर महतो का शव मिलने पर मृतक की पत्नी सीता देवी ने ओरमांझी थाना अज्ञात लोगों की खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी।  आवेदन में कहा गया था कि 22 अप्रैल को निकले और फिर वापस नहीं लौटे

मामले को लेकर एएसपी रांची के आदेश पर सिल्ली डीएसपी के नेतृत्व में टीम गठित कर अनुंसधान शुरू किया गया। छानबीन के क्रम में पुलिस ने पूछताछ करते हुए मृतक की पत्नी सीता देवी, उसके प्रेमी सनोज महतो और उसके जीजा प्रेमनाथ महतो को हिरासत में ले लिया। पुलिस के अनुसार 22 जनवरी को तीनों ने सनोज के बारी में टांगी-हथौड़े से मारकर अशेश्वर महतो की हत्या की थी और शव को छिपा दिया। फिर देर रात बांस पर साड़ी से शव को बांधकर सपाही नदी ले जाकर फेंक दिया था।

By Admin

error: Content is protected !!