जनसंख्या वृद्धि गंभीर समस्या, जागरूकता जरूरी : विधायक

रांची। जनसंख्या वृद्धि एक गंभीर समस्या है। जनसंख्या वृद्धि पर नियंत्रण के लिए लोगों को जागरूक होना चाहिए। इसके शिक्षा पर जोर देने की जरूरत है। यह बातें मांडर विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने बेड़ो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जनसंख्या दिवस पर सोमवार को आयोजित जागरूकता शिविर में कही। इसके पूर्व विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने दीप प्रज्जवलित कर शिविर का शुभारंभ किया। शिविर में लोगों को जनसंख्या वृद्धि से होनेवाली समस्याओं से अवगत कराया गया। मौके पर प्रखंड उपप्रमुख मोद्दसिर हक, नवल किशोर सिंह, पंचु मिंज, मीर मुस्लीम हुसैन, पिंकु खन्ना, सरोज लकड़ा, मो. शमसाद, काबुल राय, अब्दुल अंसारी, साबीर मीर, बिरसु उरांव, मनकु कुजूर, मो. फहीम, आशामनी मिंज, मंजूर अंसारी, रायफुद्दीन मिर्दाह कुदूस खान सहित स्वास्थ्य केन्द्र के कर्मी मौजूद रहे।

By Admin

error: Content is protected !!