ओरमांझी ने रांची को हराकर सेमीफाइनल में बनाई जगहOrmanjhi beat Ranchi to make it to the semi-finals

बरतुआ में पांच दिवसीय टूर्नामेंट का दूसरा दिन

रांंची : जेएसएफ क्लब बरतुआ द्वारा पंचायत खेल मैदान बरतुआ में चल रहे पांच दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का दुसरे दिन का पहला मैच युवा एफसी ओरमांझी बनाम मुंडा ब्रदर्स सिकिदीरी के बीच खेला गया। जिसमें युवा एफसी ओरमांझी ने मुंडा ब्रदर्स सिकिदीरी को ट्राइब्रेकर में 4-2 से पराजित किया। दुसरा मैच डेलाटोली युनाइटेड रांची बनाम मुंडा ब्रदर्स पुरना डीह चंदवे के बीच खेला गया। जिसमें डेलाटोली युनाइटेड रांची ने मुंडा ब्रदर्स पुरना डीह चंदवे को ट्राइब्रेकर में 3-2 से पराजित किया। वहीं क्वार्टर फाइनल मैच में युवा एफसी ओरमांझी बनाम डेला टोली एफ सी रांची के बीच खेला गया। जिसमें ट्राइब्रेकर में ओरमांझी ने डेला टोली रांची को 8-7 से पराजित कर सेमीफाइनल में जगह बना लिया।

टूर्नामेंट में बतौर मुख्य अतिथि मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष दीपक बड़ाइक एवं विशिष्ट अतिथि सांसद प्रतिनिधि राजेश गुप्ता, पुर्व प्रमुख बुधराम बेदिया, ओरमांझी के उप मुखिया संतोष गुप्ता, रविन्द्र गुप्ता उपस्थित थे। सर्वप्रथम अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का उद्घाटन किया।

आयोजन में इनका है योगदान

टूर्नामेंट के सफल आयोजन में समिति के अध्यक्ष प्रवेश भोगता, उपाध्यक्ष रामराज महतो, सचिव बिनोद बेदिया, कोषाध्यक्ष कामेश्वर बेदिया, उप सचिव अमरनाथ भोगता, खेल प्रभारी रमेश कुमार महतो, दिनेश करमाली, शंकर करमाली सहित कई खेलप्रेमियों का सराहनीय योगदान रहा।

By Admin