Chhath Vratis offered Sandhya Arghya to the SunChhath Vratis offered Sandhya Arghya to the Sun

उरीमारी दामोदर नदी घाट पर उमड़ी व्रतियों और श्रद्धालुओं की भीड़

बड़कागांव: उरीमारी एवं आसपास के क्षेत्रों में चार दिवसीय छठ महापर्व के तीसरे दिन छठ व्रतियों ने अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को सांध्य अर्घ्य दिया। छठ व्रतियों ने सूर्य ढ़लने से पहले दामोदर नदी तट पर बने छठ घाट पर पहुंच विधिवत पूजा अर्चना किया। पूजा अर्चना के पश्चात छठ व्रतियों एवं अन्य श्रद्धालु सभी वापस अपने-अपने घरों की ओर लौट आए। छठ पूजा को लेकर कोयलांचल के विभिन्न मार्गों को विद्युत बल्ब से सजाया गया था। साथ ही चौक चौराहों पर लाइटिंग की व्यवस्था की गई है। इस दौरान छठ घाट के समीप उरीमारी ओपी पुलिस भी मुस्तैद दिखी। छठ घाट की सजावट लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा था।

 

व्रतियों के बीच फल का किया वितरण

उरीमारी दामोदर नदी तट के समीप अवस्थित गौरी शंकर मंदिर प्रांगण में राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन बरका-सयाल के क्षेत्रीय सचिव राजू यादव एवं उनके सहयोगियों ने छठ व्रतियों के बीच फलों का वितरण किया।

Chhath vratis offered arghya
फल वितरण करने वाले में मुख्य रूप से राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन बरका-सयाल के क्षेत्रीय सचिव राजू यादव के अलावा विस्थापित संघर्ष मोर्चा के सचिव महादेव बेसरा, कानू मांझी, सीताराम किस्कू, गणेश राम, उरीमारी पंचायत के उप मुखिया सतीश कुमार, जी आर भगत, कंचन मांझी, सुधीर सरकार, अजय मिश्रा, भोला रविदास, दीपक यादव सहित कई लोग शामिल थे।

By Admin

error: Content is protected !!