ओरमांझी: शिव शिष्य परिवार के सौजन्य से जेएसएफ क्लब बरतुआ गणेशपुर द्वारा खेल मैदान में आयोजित पांच दिवसीय जय सरना फुटबाॅल टुर्नामेंट का गुरुवार को समापन हुआ। फाइनल मैच नायक ब्रांड जंगल एफ सी ओरमांझी बनाम जेएसएफ क्लब बरतुआ के बीच खेला गया ।ओरमांझी प्रखंड के प्रमुख अनुपमा देवी एवं जिला परिषद सदस्य ओरमांझी पुर्वी सरीता देवी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का उद्घाटन किया। निर्धारित समय पर दोनों टीमें बराबरी पर रहीं । इसके बाद टाई ब्रेकर में ओरमांझी ने बरतुआ को 3-2 से पराजित कर खिताब हासिल किया।
वहीं इससे पूर्व सेमीफाइनल मैच ओरमांझी बनाम केदल के बीच के बीच खेला गया। जिसमें ओरमांझी ने केदल को 1-0 से पराजित किया। दुसरा सेमी फाइनल मैच बरतुआ बनाम नायक ब्रदर्स गेतलसूद के बिच खेला गया। जिसमें बरतुआ ने गेतलसूद को 2-0 से पराजित कर फाइनल में पहुंचा।
अवसर पर मुख्य अतिथि शिव शिष्य परीवार के आर्चित आनंद और बरखा सिंह ने विजेता को 35 हजार नगद एवं शील्ड और उपविजेता टीम बरतुआ को 25 हजार रुपये नगद एवं शील्ड देकर सम्मानित किया।वहीं रिपब्लिकन पार्टी के प्रदेश महा सचिव प्रीतम साड लोहरा मैच तीसरे एवं चौथे स्थान पर रहे टीमें गेतलसूद और केदल को 5100 /- 5100/- नगद एवं शील्ड देकर सम्मानित किया।
अवसर पर अध्यक्ष प्रवेश भोगता (पंचायत समिति सदस्य, जयडीहा), सचिव बिनोद बेदिया (पुर्व मुखिया जयडीहा) संरक्षक चंद्रशेखर चौधरी , शंकर करमाली ग्राम प्रधान बरतुआ, उपाध्यक्ष मोहित करमाली, कोषाध्यक्ष रामराज महतो, मिडिया प्रभारी संतोष, परमेश्वर गंझू, बालकिशोर मुंडा, अमरनाथ भोगता, विपत करमाली, शिवनारायण महतो , कामेश्वर बेदिया, सहित अन्य उपस्थित रहे।