बड़कागांव: गरसुल्ला प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति लिमिटेड ने धान अधिप्राप्ति शुरू किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि नरेश बेदिया उपस्थित थे। किसानों से धान अधिप्राप्ति का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर एवं फीता काट कर किया गया।

मौके पर मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि नरेश बेदिया ने कहा कि पैक्स के माध्यम से ही किसान अपने धान की बिक्री करें। जिससे की किसानों को अपने धान का उचित मूल्य मिल सके। कुछ बिचौलिए के बहकावे में आकर धान को औने-पौने दाम पर बिक्री न करें। जिससे की आपको आर्थिक नुकसान हो सरकार का यह प्रयास है कि किसानों को उनकी मेहनत का सही मूल्य मिल सके और उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हो सके।

गरसुल्ला प्राथमिक कृषि साख सहयोग समिति लिमिटेड के अध्यक्ष रामविलास गोप ने बताया कि आज से गरसुल्ला प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति लिमिटेड के माध्यम से किसानों का धान अधिप्राप्ति शुरू कर दिया गया है। इस बार किसानों को पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष 250 रूपया प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी हुई है। पिछले वर्ष किसानों को धान प्रति क्विंटल 2150 रुपया की दर से भुगतान किया गया था। वहीं इस बार किसानों को प्रति क्विंटल 2300 रूपया भुगतान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि छह किसानों से 543.52 क्विंटल धान अधिप्राप्ति हुआ।

मौके पर मुख्य रूप से पूर्व पैक्स अध्यक्ष जितनी देवी, कृषि मित्र दिलेश्वर महतो, किसान राजकुमार सिंह, चंद्रदेव महतो, सुरेश कुमार, खगेश्वर मांझी, प्रकाश कुमार , प्रयाग बेदिया, रामनरेश सिंह, निरंजन सिंह, रोहित कुमार, कमलेश कुमार, विनोद कुमार, रतनी देवी, स्वीटी देवी, ललिता देवी, रेखा देवी, नीलम देवी, किरण कुमारी, गोपी महतो सहित कई लोग मौजूद थे।

By Admin

error: Content is protected !!