उपायुक्त को ज्ञापन सौंप अविलंब निर्माण की मांग की 

जमशेदपुर:  संस्था सेवा ही लक्ष्य की ओर से परसुडीह, हरहरगुट्टू, बेड़ाढीपा, रानीडीह की जर्जर सड़क के अविलंब निर्माण हेतु पदयात्रा निकाली गई। पद यात्रा संस्था के अध्यक्ष मानिक मलिक और जिला परिषद सह संस्था की महासचिव पूर्णिमा मालिक के नेतृत्व में निकाली गई। पदयात्रा आम बागान से होकर उपायुक्त कार्यालय तक पहुंची। पदयात्रा में काफी संख्या में महिलाएं शामिल थी।  उपायुक्त कार्यालय मैं एक ज्ञापन सौंपा गया।

ज्ञापन के माध्यम से कहा गया कि परसुडीह, हरहरगुट्टू, बेड़ाढीपा, रानीडीह की सड़के जर्जर हो चुकी है। जिसके कारण आम जनता एवं राहगीरों को आवागमन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, जिसके लिए सेवा ही लक्ष्य संस्था द्वारा 4 चरणों में सड़क निर्माण के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया गया था। जिसमें क्षेत्र के निवासियों द्वारा हस्ताक्षर कर समर्थन किया गया।

अवसर पर जिला परिषद पूर्णिमा मलिक ने कहा कि प्रत्येक दिन सड़क से गुजरने वाले लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है। जिसके चलते एंबुलेंस भी नहीं आ पाती है। इस सबंध में समस्या से जुड़े अधिकारियों को सूचित किया गया। लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ। प्रत्येक साल सिर्फ आश्वासन ही जनता को मिल रहा है। लेकिन सरकार नाली नहीं बन सकी है। उन्होंने बताया कि परसुडीह शीतला चौक से गोविंदपुर तक का सड़क बेहाल है। सड़क के बीचो-बीच बड़े-बड़े गड्ढे दुर्घटनाओं का आमंत्रित कर रही है। 

पदयात्रा में मानिक मलिक, इंद्रनील सरकार, सुप्रियो दास, सोमनाथ मंडल, महेश राव, मोतीलाल बेरा, सुशांत चटर्जी, नंद सोनकर, प्रदीप सोनकर, कालू त्रिवेदी समेत सेवा ही बस के कई सारे कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोग शामिल थे।

By Admin

error: Content is protected !!