रामगढ़: विश्व गुणवत्ता माह के एक भाग के रूप में गुरुवार को पीवीयूएनएल पतरातू में विश्व गुणवत्ता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर पतरातू साइट पर गुणवत्ता मार्च का आयोजन किया गया। जिसका नेतृत्व सीईओ पतरातू रवींद्र कुमार ने किया।

पद यात्रा प्रशासनिक भवन से शुरू हुआ। जिसमें पीवीयूएनएल, बीएचईएल और उनकी उप-एजेंसियों के कई अधिकारियों और कर्मचारियों ने भाग लिया। पैदल मार्च का आयोजन पतरातू परियोजना में प्रत्येक गतिविधि में निर्धारित गुणवत्ता प्रणालियों और प्रक्रियाओं के कार्यान्वयन को सुनिश्चित करके निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए किया गया।  

वहीं पद यात्रा से पूर्व एफक्यूए भवन के पास गुणवत्ता की शपथ ली गई। जिसमें सीईओपतरातू द्वारा हिंदी में और जीएम-पी एंड सीएंडटी द्वारा अंग्रेजी में दिलाई गई। पीवीयूएनएल, बीएचईएल के कर्मचारियों और ठेका एजेंसियों के कर्मचारियों और श्रमिकों द्वारा ईमानदारी, ग्राहक फोकस और सुरक्षा के साथ हर पहलू में समय सीमा सुनिश्चित करके गुणवत्ता आश्वासन के प्रति उच्चतम प्रतिबद्धता प्रदर्शित करने की शपथ ली गई।

मौके पर देवदीप बोस (जीएम-पी एंड सी एंड टी), बी.दास (जीएम-इंजीनियरिंग) नीरज रॉय (एचओएचआर), एन.के. मिश्रा (सीएफओ), राजन श्रीवास्तव (एजीएम-सीसीडी), संजय कुमार (एजीएम-एमई) और अन्य अधिकारी। मार्च प्रशासनिक भवन से शुरू हुआ और एफक्यूए बिल्डिंग पर समाप्त हुआ, जिसमें पीवीयूएनएल, बीएचईएल और उनकी उप-एजेंसियों के कई अधिकारियों और कर्मचारियों ने भाग लिया। 

By Admin

error: Content is protected !!