पलामू. जिले के नये उपायुक्त शशि रंजन ने शुक्रवार को समाहरणालय भवन में अवस्थित विभिन्न विभागों के कार्यालयों का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने ब्लॉक “ए” और “सी” के सभी कार्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान उपायुक्त शशि रंजन ने कार्यरत सभी कार्यालयों के बारे में जानकारी लेते हुए संबंधित पदाधिकारियों/कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।इस दौरान कार्यालय अधीक्षक मो शकील सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने बारी-बारी से सभी कार्यालयों में पहुँचकर कार्यों के बारे में जानकारी ली।
उन्होंने संबंधित कार्यालय में कार्यरत प्रधान लिपिक एवं अन्य कर्मियों से निष्पादित किए जाने वाले कार्य के बारे में विस्तार से जानकारी ली।प्रत्येक कार्यालय प्रधान से बात करते हुए उपायुक्त ने मैन पावर की उपलब्धता,कार्य का बंटवारा और कार्य निष्पादन में किसी तरह की समस्या तो नहीं आ रही इसके बारे में भी जाना।
उपायुक्त श्री रंजन ने विभिन्न कार्यालयों द्वारा किए जाने वाले कार्यों के बारे में कार्यालय प्रधान और कर्मियों से संक्षिप्त चर्चा करते हुए कहा कि जो भी कार्य हैं उनका ससमय निष्पादन करें इसके साथ ही उन्होंने संचिकाओ को बेहतर व व्यवस्थित ढंग से रखने पर बल दिया।उन्होंने पुराने अभिलेखों को सुरक्षित रखने की बात कही।उन्होंने ब्लॉक सी में गंदगी देख नाराज़गी प्रकट करते हुए विशेष साफ-सफाई कराए जाने हेतु संबंधितों को निदेशित किया।