बड़कागांव : प्रखंड कार्यालय में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान प्रत्याशियों द्वारा व्यय की गई राशियों का लेखा-जोखा जमा किया गया। इस दौरान विभिन्न पंचायत से पहुंचे नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधि अपने लेखा-जोखा को लेकर कभी इस टेबुल तो कभी उस टेबुल पर भटकते रहे।
प्रखंड कार्यालय में अपने लेखा-जोखा जमा करने को लेकर नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को काफी मशक्कत करते देखा गया। पहली बार पंचायत चुनाव जीत कर प्रखंड कार्यालय पहुंची नवनिर्वाचित महिला पंचायत प्रतिनिधियों ने सही जानकारी नहीं मिलने से काफी निराश थी।
उन्होंने कहा कि प्रखंड कार्यालय में व्यवस्था काफी चरमराई हुई है। सही जानकारी के अभाव में हम लोग काफी देर से इधर उधर भटक रहे हैं।
वहीं रोजगार सेवक उरीमारी एवं पोटंगा राजू कुमार, रोजगार सेवक गरसुल्ला दशरथ कुमार, रोजगार सेवक तलसवार जोगेश्वर राम, रोजगार सेवक आंगो शंभू रविदास अपने-अपने पंचायत से आएं पंचायत प्रतिनिधियों से व्यय पंजी को जमा लिया।