बड़कागांव : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय पोटंगा में योगाभ्यास कराया गया।
मौके पर प्रधानाध्यापक राकेश कुमार दास ने कहा कि हम सभी योग के फायदे जानते हैं इसके बावजूद हम अपनी व्यस्तता के कारण योग से काफी दूर हों गए हैं। योग को हमें अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए।
योग करने वाले में प्रधानाध्यापक राकेश कुमार दास, सहायक शिक्षक प्रसाद तिर्की, सहायक अध्यापक रोहित कुमार, उमेश कुमार साव, नागेन्द्र करमाली, अनिल पासवान, पूनम कुमारी, पुष्पा कुमारी, लिपिका कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, रुकमणि कुमारी, ज्योति कुमारी, रेशमी कुमारी, चंचला कुमारी, अमृता कुमारी, प्रदीप कुमार, अरुण कुमार, सनी कुमार, सावित्री कुमारी, अनुराग कुमार, पूजा कुमारी, रानी कुमारी, ममता कुमारी, सुषमा कुमारी सहित विद्यालय के सभी शिक्षकों-शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं शामिल थे।