अबुआ आवास योजना की तीसरी किश्त के एवज में मांग रहा था घूस

हजारीबाग: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने करगालो पंचायत सचिव को 11 हजार रुपए घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। अबुआ आवास योजना की तिसरी किश्त के एवज में पंचायत सचिव ने लाभुक से घूस की डिमांड की थी। 

मिली जानकारी के अनुसार जिले के करगालो गांव निवासी चमेली देवी पति जानकी रविदास अबुआ आवास योजना की लाभुक हैं। इन्हें दो किश्तों में कुल 80 हजार की रकम मिली है और आवास का निर्माण कराया जा रहा है। इधर, योजना के तीसरे किश्त के लिए चमेली देवी ने पंचायत सचिव दीपक दास से मिली। दीपक दास ने कहा कि तीसरे किश्त के लिए 11000 रूपये घूस देना होगा, अन्यथा तीसरा किश्त नहीं मिलेगा। 

इसपर चमेली देवी ने पुलिस अधीक्षक, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (हजारीबाग) को आवेदन देकर कार्रवाई की अपील की। आवेदन का सत्यापन कराने पर रिश्वत की मांग को सत्य पाया गया। इसके आधार पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, हजारीबाग थाना में कांड संख्या 01/2025, दिनांक-16.01.2025 दर्ज किया गया।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, हजारीबाग की टीम ने योजनाबद्ध तरीके से अभियान चलाकर शुक्रवार को संप्रति पंचायत सचिव करगालो और अचलजामों पंचायत दीपक दास पिता श्रीराम दास, निवासी नरैना, थाना चलकुशा, जिला-हजारीबाग को 11000 रूपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। टीम आरोपी को अपने साथ ले गई है। मामले में अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रही है। 

 

 

By Admin

error: Content is protected !!