रांची: बुढ़मू थाना क्षेत्र अंतर्गत तिरू फॉल में शुक्रवार को पिकनिक मनाने पहुंचे दो सगे भाइयों समेत तीन युवकों की डूबकर मौत हो गई। मृतकों में हेहल (रांची) निवासी अंकुर कुमार (26 वर्ष) आशीष कुमार (23 वर्ष) पिता स्व. पद्मलोचन दास और चान्हो थाना क्षेत्र के करकट निवासी दीप गिरि (19 वर्ष) पिता अशोक गिरि शामिल हैं।

मिली जानकारी के अनुसार नई कार खरीदने पर दो सगे भाई अंकुर और आशीष अपनी मां और अपने दोस्त दीपक गिरि के साथ पिकनिक मनाने तिरू फॉल आये थे। यहां तिरू फॉल में नहाने के क्रम में आशीष डूबने लगा। जिसे बचाने क्रम में अंकुर और दीपक गिरी भी गहरे पानी में डूब गए। अफरातफरी के बीच अंकुर की मां ने भी पानी में उतरकर युवकों को बचाने का प्रयास किया, लेकिन असफल रहीं। 

वहीं हादसे की सूचना पर बुढ़मू पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से रस्सियों के सहारे युवकों को बाहर निकाला गया। पुलिस तीनों युवकों को सीएसची बुढ़मू ले गई। जहां चिकित्सकों ने तीनों युवकों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे से दोनों परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है।

इधर, हादसे की जानकारी पर बीडीओ धीरज कुमार और सीओ सचिदानंद वर्मा सीएचसी पहुंचे। मामले को लेकर बीडीओ और सीओ ने कहा कि क्षेत्र में स्थित सभी पर्यटन स्थलों में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया जाएगा।

By Admin

error: Content is protected !!