रामगढ़: पतरातू अनुमंडलीय क्षेत्र अंतर्गत दो अलग-अलग मामलों में पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस संबंध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पतरातू गौरव गोस्वामी ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस कर इसकी जानकारी साझा की।

उन्होंने बताया कि एक नाबालिग ने दो युवकों पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए 12 मई शिकायत दर्ज कराई थी। पीड़िता के अनुसार बीते 9 मई को वह रिश्तेदार की शादी में सालगो गई थी। दूसरे दिन सुबह 4 बजे दो युवक भीम उरांव और सरविन उरांव (दोनों भंडराटुंगरी, सालगो, थाना बासल जिला रामगढ़ निवासी) उसे बाइक पर बिठाकर पालू जंगल की तरफ ले गए और दुष्कर्म को अंजाम दिया। एसडीपीओ गौरव गोस्वामी ने कहा कि मामले को लेकर बासल थाना में कांड संख्या 117/2025, दिनांक 12.05.2025, 70(2) बीएनएस और पोस्को एक्ट के मामला दर्ज किया गया। अग्रेत्तर कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपितों को गिरफ्तार किया गया।

पेट्रोल पंप में चोरी का हुआ खुलासा

पतरातू थाना अंतर्गत जनक पेट्रोल पंप में बीते 9 मई की रात हुई चोरी का खुलासा करते हुए एसडीपीओ गौरव गोस्वामी ने बताया कि चोरों ने ताला तोड़कर पेट्रोल पंप से चार लाख 80 हजार की चोरी की थी। साथ ही चोर पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी का पावर सप्लायर मशीन और डीवीआर चुरा ले गए थे। मामले को लेकर संचालक सुशील कुमार उदयपुरी के आवेदन पर पतरातू थाना में कांड संख्या 115/2025, दिनांक 10.05.25, बीएनएस की धारा 303(2) और 334(2) के तहत मामला दर्ज किया गया। मामले के उद्भेदन हेतु पुलिस अधीक्षक रामगढ़ के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पतरातू गौरव गोस्वामी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। अनुसंधान के क्रम में चोरी में शामिल पतरातू शाह कॉलोनी निवासी जितेंद्र साव पिता मथुरा प्रसाद वर्मा सहित दो नाबालिगों को गिरफ्तार किया गया। जिनकी निशानदेही पर चार लाख 190 रुपए और सीसीटीवी का डीवीआर और पावर सप्लायर मशीन बरामद किया गया। अभियुक्त जितेंद्र साव को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। जबकि दोनों नाबालिगों को बाल सुधार गृह भेजा गया है।

By Admin

error: Content is protected !!