उरीमारी (हजारीबाग): डीएवी पब्लिक स्कूल उरीमारी के विद्यार्थियों ने सीबीएसई कक्षा 10वीं एवं 12वीं के परीक्षा परिणामों में शत-प्रतिशत सफलता अर्जित की है। 12वीं (विज्ञान) की परीक्षा में कुल 25 छात्रों ने परीक्षा दी और सभी ने सफलता प्राप्त की। 60% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों की संख्या 21, जबकि 75% से अधिक अंक लाने वाले छात्रों की संख्या 12 रही। ऋषि कुमार सिंह ने 87.2% अंक लाकर स्कूल में पहले स्थान पर रहे। वहीं अभिषेक गुप्ता ने 86.6%, नील घोष ने 85.4% अनन्या ने 81.8% और आशुतोष रंजन ने 79.2% अंक प्राप्त किया।
सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में कुल 83 छात्रों ने परीक्षा दी और सभी उत्तीर्ण हुए। प्रथम श्रेणी में 62 छात्र, डिस्टिंक्शन (75% या उससे अधिक) प्राप्त करने वाले 28 रहे। आठ छात्रों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए। 95.8% अंक के साथ अशंक राज स्कूल में पहला स्थान प्राप्त किया। वहीं सिद्धार्थ कुमार ने 94%, सृष्टि शर्मा ने 92.4%, ईशानिका हर्षिता और तन्वी रंजन ने 92.2%, आयुष कुमार सोनी ने 92%, प्रियांशु कुमार गुप्ता ने 90.4%, सागर कुमार राम ने 90% अंक प्राप्त किए।
विद्यालय की प्राचार्या डॉ. सोनिया तिवारी ने छात्रों की सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए शिक्षकों, अभिभावकों और सभी छात्रों को उपलब्धि के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह परिणाम विद्यालय की समर्पित शिक्षण प्रणाली, अनुशासन और सतत प्रयासों का प्रतिफल है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।