रामगढ़: रेलवे सुरक्षा बल पतरातु इंस्पेक्टर मुकेश कुमार के नेतृत्व में शनिवार को जन संवाद अभियान चलाया गया। जिसके तहत पतरातु रेलवे गेट संख्या- 39/SPL/T एवं मैल्लुस्कीगंज रेलवे गेट संख्या- 8/A/E पर लोगों को जागरूक किया गया। इस दौरान बंद फाटक पर ठहरे राहगीरों को बंद रेलवे फाटक के नीचे से टू व्हीलर पार ना करने, गेट नियमों एवं यातायात नियमों के पालन करने के संबध में जानकारी दी गई गया। साथ ही इससे संबंधित कानूनी प्रावधानों से भी अवगत कराया गया।

आरपीएफ इंस्पेक्टर मुकेश कुमार ने कहा कि बंद फाटक को किसी भी स्थिति में पार नहीं करना चाहिए। रेलवे फाटक पार करने क्रम में अक्सर लोग हादसों का शिकार हो जाते हैं। दुर्घटना से बेहतर है कि यातायात के नियमों का पालन कर सभी सुरक्षित रहें। अभियान में उपनिरीक्षक प्रवीण कुमार, सहायक उपनिरीक्षक सूर्य प्रसाद मिश्रा और जवानों ने सराहनीय योगदान दिया।

By Admin

error: Content is protected !!