हजारीबाग: वेल्स ग्राउंड के सौंदर्यीकरण में नया अध्याय जुड़ गया है। ग्राउंड में 14 लाख 99 हजार 500 की लागत से पेवर ब्लॉक लगाने का कार्य पूरा हो गया है। जिसका उद्घाटन रविवार को सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने किया। इससे साथ उन्होंने ग्राउंड में मौजूद युवा खिलाड़ियों से संवाद करते हुए अन्य सुविधाओं को लेकर भी चर्चा की। मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय खेल प्रेमी, क्रिकेट संघ के सदस्य और खिलाड़ी उपस्थित रहे।
अवसर पर विधायक प्रदीप प्रसाद ने कहा कि यह सौगात हजारीबाग के खेलप्रेमी युवाओं को समर्पित है। हजारीबाग के खिलाड़ी लगन और परिश्रम से अपनी प्रतिभा को निखारेंगे और आनेवाले भविष्य में राज्य और देश का नाम रौशन करेंगे। विधायक ने कहा कि हजारीबाग के युवाओं के लिए आने वाले दिनों में भी कई विकासात्मक कदम उठाए जाएंगे। बेहतर सुविधाएं, आधुनिक खेल परिसर और मजबूत आधारभूत संरचना हमारा संकल्प है।
