रामगढ़: बासल थाना में मंगलवार को शांति समिति की बैठक अंचल अधिकारी अमित भगत की अध्यक्षता और थाना प्रभारी कैलाश कुमार के संचालन में हुई। बैठक में बीडीओ पतरातु मनोज कुमार गुप्ता मुख्य रूप से शामिल रहे। बीडीओ पतरातु मनोज कुमार गुप्ता ने कहा कि होली का त्यौहार शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनायें। वहीं उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता का सभी नागरिक पालन करें और शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराने में प्रशासन का सहयोग करें।
बैठक के दौरान अंचल अधिकारी पतरातु अमित भगत ने कहा कि होली का त्योहार आपसी भाईचारे और उमंग के साथ मनाए। किसी प्रकार के हुड़दंग से बचे और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पुलिस-प्रशासन को जरूर दे। लोकसभा चुनाव में भयमुक्त होकर मतदान करें।
वहीं थाना प्रभारी ने कहा कि होली पर्व के दौरान शांति व्यवस्था और आदर्श आचार संहिता के अनुपालन को लेकर पुलिस सजग है। किसी भी प्रकार की परेशानी पर पुलिस से संपर्क करें। होली में शांति व्यवस्था बनाएं रखें। वहीं उन्होंने कहा कि वाहन चालक कागजात साथ रखे और दुपहिया वाहन चालक हेलमेट का उपयोग जरूर करे। जांच में पकड़े जाने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में पूर्व जिला परिषद सदस्य डॉली सिंह, मुखिया विजय मुंडा, राजू मुंडा, विजय साहू, सत्यनारायण प्रसाद, झर्री मुंडा, नंदकिशोर मुंडा, ब्रज किशोर, लालू महतो, नंदलाल महतो, नरेश बेदिया, संजय कुमार, संदीप उरांव, भारत लिंडा सहित अन्य उपस्थित रहे।
