बारियातू (लातेहार)। मुहर्रम शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर बीडीओ दीपाली भगत की अध्यक्षता मे टीओपी कार्यालय परिसर में शांति समिति की बैठक शनिवार को संपन्न हुई। बैठक में बीडीओ दीपाली, टीओपी प्रभारी कुंदन कुमार, जय नारायण महतो ने उपस्थित लोगों को बताया किसी भी तरह का अफवाह के चक्कर में ना पड़े, सद्भावना व सौहार्द पूर्ण वातावरण के साथ मुहर्रम त्यौहार मनाएं।कोई भी शरारती व्यक्ति सद्भावना को ठेस पहुंचाता है या सोशल मीडिया में किसी तरह का अफवाह फैलाने की कोशिश करता है तो वैसे व्यक्ति को चिन्हित कर प्रशासन को सूचित करें। उस पर कड़ी कारवाई की जाएगी।
मौके पर जिला परिषद सदस्य रमेश राम,प्रखंड प्रमुख उर्मिला देवी, उप प्रमुख निशा शाहदेव भाजपा मंडल अध्यक्ष लव कुमार सिंह, राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि सह कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष रीगन कुमार, पूर्व मुखिया प्रमोद उरांव, मो शमीम मो कयूम, मो होजैफा, साल्वे मुख्य राजीव भगत, मुन्ना खान, बृजमोहन राम, समाजसेवी वीरेंद्र राम वीरू, अर्जुन उरांव, मो आबिद, मो तौहीद, मासूम सहित गण्यमान्य लोग उपस्थित थे।