संवेदनशील स्थानों पर रहेगी विशेष नजर, ड्रोन कैमरों से होगी निगरानी

बोकारो: समाहरणालय सभागार में मुहर्रम पर्व को लेकर उपायुक्त कुलदीप चौधरी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में विधि व्यवस्था संधारण को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा किया गया। इस दौरान विशेष शाखा द्वारा जिलों को बरती जाने वाली सावधानियों की भी जानकारी दी गई।

बैठक में उप विकास आयुक्त  कीर्तीश्री, एसडीओ चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय मुकेश कुमार, एसडीओ बेरमो तेनुघाट अनंत कुमार, जिला नजारत उप समाहर्ता कुमार कनिष्क सहित जिला स्तरीय अधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चास/बेरमो, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी,थाना प्रभारी उपस्थित थे।

बैठक में उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने क्रमवार सभी अंचलों/थानों में शांति समिति की बैठक की जानकारी ली। सभी ने कहा कि शांति समिति की बैठक कर ली गई है। समिति सदस्यों का विवरण,समाज के सम्मानित लोगों का संपर्क नंबर आदि प्राप्त कर लिया गया है। उपायुक्त ने संवेदनशील स्थानों/मोहल्लों पर विशेष निगरानी रखने/सर्तक रहने को कहा। छोटी सी छोटी घटना की अविलंब सूचना अपने वरीय पदाधिकारी को देना सुनिश्चित करेंगे।

उपायुक्त ने कहा कि निर्धारित रूट एवं तय समय पर ही जुलूस निकले तथा संपन्न हो। जुलूस का वीडियो रिकॉर्डिंग हो, आवश्यकतानुरूप सीसीटीवी/ड्रौन कैमरे से भी निगारानी की जाएगी। उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारियों को उपद्रवियों को चिन्हित करते हुए 107 की कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा। पर्व को देखते हुए जिला कंट्रोल रूम के साथ अनुमंडल कंट्रोल रूम एवं अस्थायी मिनी कंट्रोल रूम भी संचालित किया जाएगा।

वहीं सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी के लिए जिला टीम को सक्रिय करने एवं स्थानीय स्तर पर भी इसकी निगरानी करने को कहा गया।  वाट्स एप समूह के एडमिन एवं संबधित समूह के सदस्य बिना पुष्टि के किसी भी भ्रामक खबर का प्रसार नहीं करेंगे, ऐसा करने पर उनके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए । 

 

By Admin

error: Content is protected !!