लातेहार: जिले के 24 वें उपायुक्त के रूप में बुधवार को हिमांशु मोहन ने निवर्तमान उपायुक्त भोर सिंह यादव से पदभार ग्रहण करते हुए अपना योगदान दिया। सर्वप्रथम नवनियुक्त उपायुक् हिमांशु मोहन ने उपायुक्त कार्यालय कक्ष में उपस्थित सभी पदाधिकारियों से परिचय प्राप्त किया।

जिले के निवर्तमान उपायुक्त भोर सिंह यादव ने भी उपायुक्त हिमांशु मोहन को प्रभार देकर उन्हें शुभकामनाएं दी एवं सभी को धन्यवाद दिया।

मौके पर उपायुक्त  हिमांशु मोहन ने कहा की लातेहार ज़िले में विकास योजनाओं में तेजी लाते हुए उन्हें धरातल पर सफल रूप प्रदान करना पहली प्राथमिकता रहेगी। साथ ही केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने का प्रयास करना हमारी प्रमुख प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि वह ज़िले की बेहतरी एवं आम जनों के कल्याण के लिए सदैव तत्परता से कार्य करेंगे।

 

By Admin

error: Content is protected !!