रामगढ़:  पतरातू थाना परिसर में शनिवार को दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता पतरातू अंचल पुलिस निरीक्षक योगेंद्र सिंह ने और संचालन पतरातु थाना प्रभारी शिवलाल प्रसाद गुप्ता ने किया। बैठक में पूजा समितियों को कई निर्देश दिए गए। पूजा पंडाल में पर्याप्त सीसीटीवी कैमरा लगाने और वॉलेंटियर की समुचित व्यवस्था रखने  क निर्देश दिया गया। बताया गया विसर्जन के दौरान डीजे बजाने पर पाबंदी रहेगी।बै ठक के दौरान साह कॉलोनी पूजा समिति की ओर से मांग रखी गई कि पीवीयूएनएल की बड़ी गाड़ियां सड़क के अगल-बगल खड़ी रहती है। जिसमें लोगों को आवागमन में असुविधा होती है। साथ ही पूजा के ‌दौरान नशेड़ियों और बाइकर्स की हुड़दंग पर कड़ाई से रोक लगाई जाए। जिसपर पुलिस की ओर से उचित पहल करने की बात कही गई।

वहीं बैठक के दौरान पुलिस की ओर से पूजा समितियों को व्हाट्सएप नंबर उपलब्ध कराया गया। कहा गया कि पूजा के दौरान किसी प्रकार की समस्या और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना व्हाट्सएप पर अविलंब दें। पुलिस शांति-व्यवस्था भंग करनेवालों पर सख्त कार्रवाई करेगी।

बैठक में सब इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार, सब इंस्पेक्टर रेणु कुमारी, पतरातू पंचायत समिति सदस्य अजय कुमार सिंह, पतरातू मुखिया गृजेश कुमार, कटिया मुखिया किशोर महतो, सुशील सिंह, प्रभु राम, शशि पाठक, अजय अग्रवाल, मुनीलाल प्रसाद, गौतम, जयप्रकाश सिंह ननकी, साह कॉलोनी मुखिया अजीत कुमार, विजेंद्र मुंडा, संजय सिन्ह, जितेंद्र कुमार पांडेय, गणेश ठाकुर, अवधेश कुमार चौरसिया, अजय वर्णवाल सहित अन्य उपस्थित थे।

By Admin

error: Content is protected !!