पाली फुटबॉल मैदान में सम्मेलन की अंतिम तैयारी को लेकर हुई बैठक

रामगढ़: बेदिया विकास परिषद की बैठक शनिवार को पाली फुटबॉल मैदान में जिलाध्यक्ष रोहन राम बेदिया की अध्यक्षता में हुई। जिसमें रविवार 29 सितंबर को होनेवाले पतरातू प्रखंड स्तरीय सम्मेलन की अंतिम तैयारियों पर चर्चा करते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा साझा की गई।

बताया गया कि पाली फुटबॉल मैदान में सुबह 10 बजे पाहन द्वारा पूजा की जाएगी । 11:30 बजे से ढोल-नगाड़े की धुन और सांस्कृतिक नृत्य-संगीत के बीच अतिथियों और गणमान्य लोगों के आगमन पर उनका स्वागत किया जाएगा। 12 बजे विधिवत उद्घाटन कर सम्मेलन की शुरुआत की जाएगी। सम्मेलन में परिषद के केंद्रीय अध्यक्ष शंकर बेदिया, संजीव बेदिया, देवकीनंदन बेदिया सहित समाज के कई गणमान्य लोग कार्यक्रम में भाग लेंगे।

बैठक में रामफल बेदिया, हरिलाल बेदिया, रामदास बेदिया, शिव नारायण बेदिया, राजेन्द्र बेदिया, भुवनेश्वर बेदिया, दिलीप बेदिया, मनीष बेदिया, बालचंद्र बेदिया, उत्तम बेदिया, देवानंद बेदिया सहित कई मौजूद थे।

By Admin

error: Content is protected !!