बड़कागांव: उरीमारी ओपी में होली, सरहुल, रामनवमी पर्व और लोकसभा चुनाव को लेकर विधि व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु शांति समिति की बैठक का आयोजन बुधवार को किया गया। बैठक में उरीमारी ओपी क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों, ग्रामीणों, बुद्धिजीवियों ने उरीमारी ओपी क्षेत्र के सुनसान स्थलों पर पेट्रोलिंग बढ़ाने, मोटरसाइकिल जांच अभियान चलाने, युवाओं के द्वारा तेज गति पर वाहन चलाने पर रोक लगाने, अनावश्यक क्षेत्र में आवागमन कर रहे व्यक्तियों की चिंहित करने, नशाखोरी करने वाले युवाओं के अभिभावकों पर कार्रवाई करने सहित कई विषयों पर चर्चा हुई।
वहीं उरीमारी ओपी प्रभारी रामकुमार राम ने कहा कि प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। कहीं भी कोई संदिग्ध की जानकारी होने पर तत्काल सूचना दें। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने में क्षेत्रवासियों का सहयोग चाहिए। कहीं भी किसी प्रकार की घटना, दुर्घटना एवं संदिग्धों की आवाजाही दिखे तो उसकी सूचना तत्काल उरीमारी ओपी को दें। प्रशासन आप सभी के साथ है। पर्व-त्यौहार मिलजुल कर मनाया और शांति व्यवस्था बनाए रखने में पूर्ण सहयोग दें।
मौके पर मुख्य रूप से उरीमारी ओपी प्रभारी राम कुमार राम, एएसआई रसिक किस्कू, एएसआई पावेल सोरेंग, चन्दू जायसवाल, सुखू मांझी, रैना मांझी, कार्तिक मांझी, डॉ जी आर भगत, पोटंगा पंचायत के मुखिया चरका करमाली, गणेश राम, वाल्मीकि यादव, रंजीत करमाली, सतीश कुमार, शिकारी टुडू, मनोज सिंह, चुरामन ठाकुर, कुला प्रजापति, महेश करमाली, बिरजू सोरेन, सिगू मांझी, शिव कुमार ठाकुर, लखन लाल प्रजापति, वासुदेव मांझी, राजेंद्र किस्कू, श्याम कुमार बेदिया सहित कई लोग मौजूद थे।
