रामगढ़: भदानीनगर ओपी परिसर में सोमवार को मुहर्रम के मद्देनजर शांति समिति की बैठक ओपी प्रभारी संजय कुमार की अध्यक्षता में हुई। बैठक में शांति समिति, निगरानी समिति और विभिन्न मुहर्रम कमेटी के लोग शामिल रहे।

बैठक में ओपी प्रभारी संजय कुमार रजक ने मुहर्रम में निकलने वाले जुलूस के रूट की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जुलूस पूर्व निर्धारित रूट पर ही निकाला जाए, जुलूस के दौरान शरारती तत्वों पर निगाह रखें, सोशल मीडिया पर किसी प्रकार का विवादित पोस्ट न डालें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी पुलिस को तत्काल दें।

उन्होंने कहा कि सभी मिलजुलकर सौहार्दपूर्ण माहौल में मुहर्रम मनाएं। पुलिस सहयोग के लिए पूरी तरह से तत्पर है। शांति व्यवस्था भंग करनेवालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

बैठक में एसआई  नूतन तिर्की, रामफल बेदिया, सागर दांगी, जगदीश बेदिया, टिकेशर महतो, आज़ाद अंसारी, रहीश अंसारी  शेरशाह आलम, जिलानी अंसारी, मंजूर अंसारी, मोहम्मद आलम जबर अंसारी हमीद रशीद, अलाउद्दीन, इमाम उल अंसारी, यासीन, अली नूर आलम, निजामुद्दीन, अब्दुल खलील, मुख्तार अंसारी, देवेंद्र सिंह, नितेश कुमार ओझा, रुस्तम अंसारी, जमुना प्रसाद भोलटा, वहाब अंसारी सहित  कई अन्य लोग मौजूद रहे।

By Admin

error: Content is protected !!