लातेहार : कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए उपायुक्त अबु इमरान के निर्देशानुसार जिले अंतर्गत कोरोना संक्रमण के रोकथाम को लेकर जागरूकता वाहन के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है।
जिला प्रशासन द्वारा जागरूकता वाहन के माध्यम से जिलेवासियों को राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देश तथा कोविड -19 प्रोटोकॉल का अनुपालन करने की अपील की जा रही है। जागरूकता वाहन के माध्यम से कोरोना वायरस से बचाव एवं रोकथाम हेतु जागरूक किया जा रहा। सभी लोगों को अनिवार्य रूप से मास्क पहनने एवं शारीरिक दूरी का अनुपालन करने की अपील की जा रही हैं। साथ ही हाट-बाजार में भीड़ ना लगाएं। घर से निकलते समय मास्क अवश्य लगाएं। सैनिटाइजर का प्रयोग जरूर करें। कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है इसलिए नियमों की अनदेखी ना करें।