पाकुड़ : उपायुक्त वरुण रंजन और उप विकास आयुक्त मोहम्मद शाहिद अख्तर ने बुधवार को पाकुड़िया प्रखंड मुख्यालय स्थित पाकुड़िया प्रमंडल ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल ग्रामीण विकास अन्तर्गत पीसीसी सड़क एवं गार्डवाल निर्माण का निरीक्षण कर, गढ़वाल के दोनों और मिट्टी भरने का निर्देश दिया गया। वहीं प्रखंड मुख्यालय पाकुड़िया में जिला परिषद्, भवन के जीर्णोद्धार कार्य का निरीक्षण किया।
पाकुड़िया प्रखण्ड मुख्यालय से मनरेगा पार्क पलियादाहा मनरेगा पार्क सहित पलियादाहा ग्राम पंचायत द्वारा चलाये जा रहे मनरेगा अन्तर्गत विभिन्न विकास योजनाओं जैसे टीसीबी, वृक्षारोपण, सिंचाई कूप का अवलोकन किया। ग्राम पंचायत- पलियादाहा में जेएसएलपीएस एवं मनरेगा अभिषरण से निर्मित सोनामुनी मरांडी की दीदी बगिया योजना का निरीक्षण किया, दीदी बगिया में प्लांट की गए पौधों का विकास नहीं पाए जाने पर इसका पानी से पोषण करने का निर्देश सोनामुनी मरांडी को दिया गया। प्रखण्ड परिसर में डीएमएफटी. योजनान्तर्गत तालाब सौन्दर्यीकरण का निरीक्षण किया और इस कार्य से संतोषजनक नहीं पाए जाने पर इसकी जांच का निर्देश संबंधित अभियंता को दिया।
मौके पर पाकुड़िया बीडीओ मनोज कुमार, परियोजना पदाधिकारी मोतिउर रहमान समेत प्रखंड के कर्मी उपस्थित थे।