लातेहार: बारियातू प्रखंड मुख्यालय स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में गुरुवार को बालक एवं बालिका व्यक्तित्व विकास शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत बतौर मुख्य अतिथि प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रतिमा कुमारी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ लातेहार सह जिला कार्यवाह सत्येन्द्र प्रसाद, प्रधानाचार्य जितेन्द्र राम ने संयुक्त रूप से मां शारदे ,ओउम् एवं भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पूष्पार्चन के साथ किए।

कार्यक्रम के तहत भैया- बहनों के व्यक्तित्व विकास निर्माण के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता एवं बैडमिंटन प्रतियोगिता कराया गया। जहां बैडमिंटन प्रतियोगिता में बालिका वर्ग मेंप्रथम स्थान कक्षा अष्टम एवं द्वितीय स्थान कक्षा सप्तम को मिला। बालक वर्ग  में प्रथम स्थान कक्षा अष्टम और द्वितीय स्थान कक्षा सप्तम को मिला। सभी विजयी प्रतिभागी को प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमारी के द्वारा कॉपी कलम से पुरस्कृत किया गया। शिविर को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षा सभी के लिए जरूरी है। शिक्षित व्यक्ति ही सभ्य और समृद्ध समाज के निर्माण में योगदान दे सकता है।

वहीं विषय प्रवेश प्रधानाचार्य जितेन्द्र राम ने कराया। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम विद्या भारती योजना के अनुसार कराया गया है ।विद्या भारती का लक्ष्य है कि ऐसे युवा पीढ़ी का निर्माण हो सके जो हिंदुत्वनिष्ठ एवं राष्ट्रभक्ति से ओत- प्रोत हो जो शारीरिक, प्राणिक मानसिक, बौद्धिक एवं आध्यात्मिक दृष्टि से पूर्ण विकसित हो इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए यह विद्यालय दृढ़ संकल्पित है। कार्यक्रम की संचालन आचार्या किरण देवी एवं धन्यवाद ज्ञापन आचार्या वीणा देवी के द्वारा किया गया।

By Admin

error: Content is protected !!