हजारीबाग: इचाक थाना क्षेत्र के सिझुआ के निकट एनएच-33 पर अपराधियों ने पेट्रोल पंप मैनेजर को गोली मार दी और लगभग 11 लाख रुपये लूटकर भाग गए। मैनेजर को हजारीबाग के आरोग्यम अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने मौत की पुष्टि कर दी।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार इंडियन ऑयल के सालपर्णी पेट्रोल पंप के मैनेजर शंकर रविदास मंगलवार की सुबह बीते तीन-चार दिनों के सेल के लगभग 11 लाख रुपये बैंक में जमा कराने जा रहे थे।  

बैंक जाने के क्रम में तकरीबन 12 बजे सिझुआ के निकट रांची-पटना नेशनल हाईवे पर पहले से घात लगाकर बैठे बाइक सवार अपराधियों ने उन्हें पीछे से गोली मार दी और रुपये से भरा बैग लूटकर भाग गए। वहीं पंप से घर की ओर लौटते कर्मी ने मैनेजर को सड़क पर पड़ा पाया। 

मामले की सूचना पर इचाक पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शंकर रविदास को हजारीबाग के आरोग्यम अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने मौत की पुष्टि कर दी। घटना के बाद से पुलिस अपराधियों की धर-पकड़ में जुटी हुई है। वहीं घटना की जानकारी पर हजारीबाग के कई गणमान्य व्यक्ति और व्यवसायी अस्पताल पहुंचे। घटना की जानकारी लेते हुए बिगड़ती विधि-व्यवस्था पर गहरा रोष जताया। 

 

By Admin

error: Content is protected !!