कोल माइंस और विकास कार्यों की सुरक्षा करें सुनिश्चित : एसपी 

रामगढ़: पुलिस मुख्यालय रामगढ़ में मंगलवार को पुलिस अधीक्षक अजय कुमार की अध्यक्षता में अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से कोर्ट से संबंधित मामलों, लंबित कांडों, अतिसंवेदनशील कांडों की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में एसपी अजय कुमार ने सभी थाना और ओपी प्रभारी को उग्रवादी संगठन टीएसपीसी और पीएलएफआई के सक्रिय सदस्यों की प्रोफाईल तैयार करने का निर्देश दिया। इसके लिए प्रत्येक दिनथाना में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों के साथ मॉर्निंग मीटिंग कर टास्किंग करने हेतु निर्देशित किया गया।

इस साथ ही एसपी ने जनशिकायत के प्राप्त मामलों पर अविलंब कार्रवाई करने, लंबित सम्मन, वारंट, कुर्की, पासपोर्ट, चरित्र सत्यापन, पीजी पोर्टल, आयोग से संबंधित मामले, लंबित मालखाना का त्वरित कार्रवाई करते हुए निष्पादित करने का निर्देश दिया। वहीं महिला उत्पीड़न (पोक्सो एवं बलात्कार) के मामलों का दो माह के अन्दर निष्पादन करने, जेल से छूटे अपराधियों, दागियों, गिरोह के सदस्यों का सत्यापन करने सहित कई आवश्यक निर्देश दिए गए।

इस दौरान एसपी अजय कुमार ने थाना और ओपी क्षेत्रों में चल रहे कोल माइंस और विकास कार्यों में लगे संवेदकों का मोबाईल नंबर सहित सूचनाएं अपराधिक गिरोह को उपलब्ध कराने वाले व्यक्तियों की पहचान करनें और विकास कार्यों को सुरक्षा मुहैया कराने हेतु निर्देशित किया। वहीं सभी थाना प्रभारी को समय और स्थान बदल-बदल कर एंटी क्राईम चेकिंग करने का निर्देश दिया गया।

इसके साथ ही एसपी ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस निरीक्षकों को प्रत्येक सप्ताह थाना जाकर लंबित काण्डों की समीक्षा करने औ काण्ड के निष्पादन हेतु अनुसंधानकर्ता को आवश्यक दिशा-निर्देश निर्गत करने हेतु निर्देशित किया।

बैठक में पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय), अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी रामगढ़ और पतरातु, लोक अभियोजक रामगढ़, परिचारी पुलिस केन्द्र रामगढ़, सभी थाना और ओपी प्रभारी सहित सभी शाखा प्रभारी बैठक में उपस्थित रहे।

By Admin

error: Content is protected !!