रांची। राजधानी के तुपुदाना थाना क्षेत्र में बुधवार को प्रातः तीन बजे एक पिकअप वैन ने ऑन ड्यूटी महिला सब इंस्पेक्टर संध्या टोपनो को कुचल डाला। जिससे घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गयी। मिली जानकारी के अनुसार तुपुदाना के हुलहुंदू में वाहन चेकिंग के दौरान यह घटना हुई। घटना के बाद पिकअप पर सवार कुछ लोग भाग निकले जबकि कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है।घटना की सूचना पर हटिया डीएसपी राजा कुमार मित्रा, जगन्नाथपुर और धुर्वा थाना प्रभारी भी मौके पर पहुंचे। दारोगा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मामला गौ तस्करी से जुड़ा होने की चर्चा हो रही है। घटना की भाजपा सहित कई संगठनों ने कड़ी निंदा की है।
