Piramal Foundation organized orientation program in Dumri blockPiramal Foundation organized orientation program in Dumri block

गुमला: उपायुक्त सुशांत गौरव के निर्देशानुसार पीरामल फाउंडेशन की एडीसी टीम के द्वारा डुमरी प्रखंंड में स्वास्थ्य के अलग-अलग थीम पर सीएचओ, एएनएम, सहिया आंगनबाड़ी सेविका का उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को किया गया। जिसकी अध्यक्षता डुमरी प्रखंड विकास पदाधिकारी एकता वर्मा ने किया।

उन्मुखीकरण कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षक प्रमोद जायसवाल ने बताया कि हमारे देश में 5 वर्ष तक की उम्र के बच्चों में एनीमिया एक शांत महामारी है। यह केवल वयस्कों में ही नहीं, बल्कि बच्चों में भी आमतौर पर पाई जाती है। इसका मुख्य कारण खून में न्यूनतम स्तर से कम हीमोग्लोबिन की मात्रा है। इसके कारण बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास ठीक से नहीं हो पाता है। हमें हर परिवार को इसके प्रति जागरूक करना होगा कि बच्चों को आयरन से भरपूर आहार एवं आयरन फोलिक एसिड संपूर्ण खुराक द्वारा एनीमिया से बचाया जा सकता है।

मौके पर पीरामल फाउंडेशन एडीसी टीम के प्रोग्राम मैनेजर मोहसिन हाशमी एवं प्रोग्राम लीड प्रमोद जायसवाल ने बताया कि प्रखंड की सभी सीएचओ, एएनएम, सहिया, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का क्षमता वर्धन कर उनके द्वारा समुदाय में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से अगले एक वर्ष तक हर महीने स्वास्थ्य के अलग-अलग विषय पर कार्यकर्ताओं का उन्मुखीकरण किया जाएगा।

कार्यक्रम में बीटीटी शांता टोप्पो, सीएचओ रंजीता लकड़ा, नीतू कुमारी, रोश मेरी बारा, बीपीएम राजेश केरकेट्टा सहित प्रखंड की 150 फ्रंटलाइन वर्करों ने भाग लिया।

By Admin

error: Content is protected !!