हजारीबाग: शहर के शंकरपुर स्थित डीपीएस स्कूल में सत्र 2024-25 से प्लस टू की कक्षाएं शुरू की जाएंगी। संचालन के लिए स्कूल को मान्यता मिल गई है। नये सत्र से विज्ञान और वाणिज्य स्ट्रीम में प्लस टू की पढ़ाई होगी।.
डीपीएस स्कूल में गुरुवार को प्रबंधन ने प्रेस-वार्ता कर इसकी जानकारी दी गया। स्कूल की निदेशिका निशा जायसवाल ने बताया गया की 2015 में स्थापित दिल्ली पब्लिक स्कूल हजारीबाग अपने क्षेत्र में एक प्रमुख शैक्षिक संस्थान के रूप में तेजी से उभरा है। जिसमें लगभग 2500 छात्रों को शिक्षा मिल रही है। गुणवत्त शिक्षा प्रदान करने के लक्ष्य के साथ, स्कूल में अनुभवी और योग्य शिक्षक हैं।
निशा जायसवाल ने बताया की गुणवत्ता शिक्षा प्रदान करने के लिए हम विज्ञान और वाणिज्य स्ट्रीम शुरू कर रहे हैं, ताकि हमारे छात्रों की शैक्षिक रुचियों को पूरा किया जा सके। राष्ट्रीय शैक्षणिक नीति के दिशानिर्देशों के अनुसार हम शैक्षिक विषयों को शामिल करेंगे।
बताया कि दिल्ली पब्लिक स्कूल सोसायटी के एक फ्रेंचाइज़ी के रूप में दिल्ली पब्लिक स्कूल हजारीबाग ने उस समाज के निर्धारित मूल्यों और मानकों को अपनाया है। डीपीएस सोसायटी के अधीन 214 स्कूल भारत में हैं और 7 विदेश में हैं, और डीपीएस हजारीबाग एक प्रतिष्ठित शैक्षिक नेटवर्क का हिस्सा है। दिल्ली पब्लिक स्कूल हजारीबाग का फ्रेंचाइजी डीपीएस आरके पुरम, डीपीएस मथुरा, डीपीएस रांची और डीपीएस बोकारो जैसी प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ जुड़ा हुआ है ।
