सीसीएल के ढोरी एरिया में हुआ हादसा
आउटसोर्सिंग कंपनी का कर्मी था मृतक
बेरमो : सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड के ढोरी प्रक्षेत्र में शुक्रवार को पोकलेन मशीन में आग लगने से ऑपरेटर की जिंदा जलकर मौत हो गई। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। घटना के बाद अफरातफरी मच गई। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को एसडीओसीएम परियोजना में काम के दौरान पोकलेन में आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली की ऑपरेटर की जलकर मौत हो गई। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हादसे के बाद मृतक के सहकर्मी उसके आश्रितों को नौकरी और मुआवजा देेेने की मांग पर अड़ गये। घटना की जानकारी पर सीसीएल ढोरी महाप्रबंधक मनोज कुमार अग्रवाल सहित कई अधिकारी और श्रमिक नेता भी पहुंचे। हो हंगामे को देखते हुए पुलिस भी मुस्तैद रही। खबर लिखे जाने तक नौकरी और मुआवजे पर बातचीत जारी रही। मृतक ऑपरेटर महेंद्र हजारीबाग का रहनेवाला बताया जाता है।