बड़कागांव : सीसीएल उरीमारी परियोजना के बेस वर्कशॉप में शुक्रवार को श्रमिक संगठन एनसीओइए (सीटू) ने पिट पीटिंग की। जिसमें यूनियन के प्रतिनिधियों ने केंद्र सरकार की नीतियों पर सवाल उठाये। वक्ताओं ने कहा कि सरकार 160 माइंस को निजी हाथों में सौंपने की तैयारी कर रही है। सरकार इसीएल, बीसीएल और सीएमपीडीआई का 25 प्रतिशत शेयर भी बेचना चाहती है। कहा गया कि जो मजदूर सेवानिवृत्त हो रहे हैं उनके आवास खाली नहीं करने के नाम पर ग्रेच्युटी भुगतान रोक दिया जा रहा है। साथ ही मजदूरों का 13 दिनों का वेतन भी रोका गया है। पिट मीटिंग की अध्यक्षता गोपाल यादव ने की। मौके पर
पीडी सिंह, आरएन सिंह, बासुदेव साव, संजय कुमार, प्रकाश कुमार, विकास सिंह, अरुण कुमार सखलाल महतो, शिवमुरत राम, बेचैन, उपेंद्र गोस्वामी, लालचंद महतो, सत्यनरायण राम, मनोज, अरविंद सहित दर्जनों मजदूर मौजूद थे।
