एक अपराधी की मौत, दो गिरफ्तार, दो भाग निकले
धनबाद : शहर के बैंक मोड़ पर स्थित मुथूट फाइनांस कंपनी में लूट की मकसद से पहुंचे पांच अपराधियों और पुलिस की बीच मंगलवार को मुठभेड़ हो गई। जिसमें एक अपराधी की मौत हो गई। जबकि दो को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं दो अपराधी फरार बताये जा रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को मुथूट फाइनेंस कंपनी खुलते के साथ ही पांच हथियारबंद अपराधी लूट के मकसद से अंदर घुस गये। इसकी सूचना मिलते ही बैंक मोड़ थाना प्रभारी पीके सिंह सहित पुलिसबल के जवान तत्काल वहां पहुंची और कंपनी के सामने घेराबंदी कर दी। पुलिस की देख अपराधियों ने गोली चला दी। जिसके बाद दोनों तरफ से फायरिंग हुई। घटना में एक अपराधी की मौत हो गई है। दो को पकड़ लिया गया है। जबकि दो लूटेरे भाग निकलने में सफल हो गये। वहीं मुठभेड़ के दौरान फायरिंग की आवाज से आसपास के भारी भीड़ जुट गई। पुलिस ने लुटेरों के हथियार जब्त कर लिए हैं। इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर छानबीन की जा रही है। घटना में और अपराधियों के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है।